सवाई माधोपुर : कोरोना का कहर जारी, मिले 198 नए रोगी, संक्रमण दर में आई गिरावट

By: Ankur Sun, 09 May 2021 1:48:46

सवाई माधोपुर : कोरोना का कहर जारी, मिले 198 नए रोगी, संक्रमण दर में आई गिरावट

सवाईमाधोपुर में कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा है। जिले में शनिवार को नये 198 कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं। इस माह एक सप्ताह के अन्त तक कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 2976 हो गई है। शनिवार को 198 नए पॉजिटिव में से सर्वाधिक सवाई माधोपुर ब्लॉक में 82 केस मिले हैं जबकि गंगापुरसिटी में 41, खंडार में 22, बौंली में 35 व बामनवास में 18 पॉजिटिव केस सामने आए हैं।

सबसे अहम और सुखद बात यह रही है कि पिछले दो तीन दिन में सवाई माधोपुर जिले में संक्रमण दर निरन्तर घट रही है। आज जिले में कोरोना संक्रमण दर घटकर 14.91 रह गई जबकि पिछले दिन इसकी दर 20.87 थी। सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना ने बताया कि शनिवार को 1328 सैंपलों की जांच की गई। इनमें से 198 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। फिलहाल जिले में कोरोना के एक्टिव केस 3032 है। जबकी कोरोना से रिकवर होने वाले रोगियों की संख्या 207 रही है।

राजस्थान में कोरोना : सामने आए 17,987 नए मामले, 160 ने गंवाई अपनी जान

राजस्थान में कोरोना की स्थिति लगातार बिगड़ रही हैं जहां संक्रमितो का आंकड़ा बढ़ने के साथ ही मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा हैं। बीते 24 घंटे में 17,987 नये केस मिले हैं, जबकि 160 लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ 17,667 लोग रिकवर भी हुए हैं। राजस्थान में कोरोना की स्थिति देखें तो अब तक 7 लाख 38 हजार 786 केस मिल चुके हैं, जबकि 5506 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इधर पिछले कुछ दिनों से रिकवर मरीजों की संख्या बढ़ने से रिकवरी रेट में भी सुधार आने लगा है। राज्य में मौजूदा समय में रिकवरी रेट 72.30% पर पहुंच गई है। वहीं राज्य में पॉजिटिविटी रेट 22 फीसदी से ज्यादा रही। कुल 77,786 सैंपल जांच किए गए।

भारत में कोरोना : लगातार चौथे दिन 4 लाख से ज्यादा नए केस, 4,091 की हुई मौत

देश में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक होती जा रही है। देश में कोरोना से बिगड़ते हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले चार दिन से लगातार 4 लाख से ज्‍यादा कोरोना मरीज मिल रहे है। बीते दिन की बात करे तो देश में 4 लाख 3 हजार 626 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। यह लगातार चौथा दिन था, जब 24 घंटे में 4 लाख से ज्यादा केस आए हैं। नए संक्रमितों के साथ मौतों का बढ़ता आंकड़ा भी चिंता बढ़ा रहा है। शनिवार को देश में 4,091 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हुई। इससे पहले शुक्रवार को पहली बार देश में 4 हजार 233 लोगों की मौत हुई थी। हालांकि राहत की बात रही कि पिछले 24 घंटे में 3 लाख 86 हजार 207 लोगों ने कोरोना को मात दी। यह एक दिन में ठीक होने वालों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। देश में अब तक 2.22 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जबकि कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या 1.83 करोड़ है। पिछले 24 घंटे में जान गंवाने वाले मरीजों के बाद देश में अबतक 2.42 लाख लोगों की मौत कोरोना के चलते हुई है।

ये भी पढ़े :

# नागौर : एक बार फिर लगा कोरोना का दोहरा शतक, 201 नए पॉजिटिव के साथ 2 की मौत

# सीकर : लापरवाही के कारण फैल रहा संक्रमण, मिले 748 नए मामले, 10 लोगों की गई जान

# जोधपुर : एक्टिव मरीजों की संख्या में आ रही गिरावट, मिले 1852 नए संक्रमित, गई 19 की जान

# बाड़मेर : नए मरीजों की तुलना में दोगुने हुए ठीक, 3431 तक पहुंची एक्टिव केस की संख्या

# श्रीगंगानगर : नए संक्रमितो के मुकाबले चार सौ फीसदी मरीज हुए ठीक, अब तक हुई 78 लाेगों की मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com